प्रयागराज, मई 3 -- गर्मी बढ़ने के साथ ही शहरियों को बिजली कटौती रुलाने लगी है। कहीं ट्रिपिंग तो कहीं पर मेंटेनेंस के नाम पर पांच-छह घंटे कटौती की जा रही है। शहर के कई मोहल्लों में शनिवार को बिजली गुल होने के कारण लोग पानी के लिए भी परेशान हुए। हर्षवर्धन नगर में तो पिछले दो दिन से बिजली कटौती के कारण पानी का संकट गहरा गया है। लोगों का कहना है कि शिकायत पर भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। कल्याणी देवी उपकेंद्र के हर्षवर्धन नगर मोहल्ले में तारों के बदलने का काम चल रहा है। इसके कारण सुबह से शाम तक कई बार बिजली की कटौती की जा रही है। शुक्रवार शाम को भी कटौती हुई जिसके कारण जलापूर्ति नहीं हो सकी। शनिवार सुबह सात बजे बिजली चली गई और दस बजे आपूर्ति बहाल हुई। इस बीच तीन घंटे तक सुबह पानी नहीं आया। दोपहर में ट्रिपिंग के कारण बिजली गुल हो गई। लोगों ने ...