गढ़वा, अप्रैल 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गर्मी में तापमान बढ़ने लगी है। उसके साथ ही बाजारों में ऐसी, कूलर, पंखा और फ्रीज का डिमांड बढ़ना शुरू हो गया है। दुकानों में सबसे अधिक डिमांड कूलर और पंखा का बढ़ गया है। गर्मी के मौसम में जिले में उक्त सामग्रियों का करीब दस करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है। पिछले एक सप्ताह से गर्मी के दस्तक के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में एसी, फ्रीज, कूलर और पंखा की खरीददारी के लिए भीड़ देखी जा रही है। एसी, फ्रिज, कूलर और पंखा के विक्रेता इलेक्ट्रॉनिक प्लाजा के प्रोपराइटर अरुण पटवा ने बताया कि वर्तमान में बाजार में ऐसी की कीमत 33 हजार से लेकर साठ हजार रुपए तक का उपलब्ध है। उसी तरह 12 सौ से लेकर चार हजार रुपए तक के दाम में पंखा उपलब्ध है। कूलर चार हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक जबकि फ्रीज का कीमत 12 हजार से लेकर 3...