नई दिल्ली, जून 15 -- गर्मियों का प्रकोप जैसे-जैसे तेज होता जा रहा है, वैसे ही एक फ्रिज की जरूरत हर घर, PG या हॉस्टल में महसूस होने लगी है। हालांकि, हर किसी के पास ना तो जगह होती है और ना ही इतना बजट कि वे बड़ा रेफ्रिजरेटर खरीद सकें। खासतौर पर बैचलर्स और स्टूडेंट्स के लिए यह एक आम समस्या है, ऐसे में मिनी फ्रिज एक बेहतरीन सॉल्यूशन की तरह काम करते हैं। अगर आप 10,000 रुपये से कम के बजट में एक अच्छा फ्रिज ढूंढ रहे हैं, तो हम कुछ शानदार विकल्प लेकर आए हैं।Power Guard Mini Fridge (91L Capacity) मिनी फ्रिज की कीमत 10,990 रुपये है और इसपर 1,250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप थोड़ा बड़ी क्षमता वाला मिनी फ्रिज चाहते हैं तो Power Guard का यह मॉडल आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। यह डायरेक्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है और 91 लीटर की कैपेसिटी मे...