गिरडीह, जून 24 -- बगोदर। भीषण गर्मी में बड़ी-बड़ी नदियां और तालाब सूख जाते हैं। डैम का जलस्तर भी घट जाता है लेकिन बगोदर में एक ऐसी जलधारा है जो कभी नहीं सूखती है। उक्त जलधारा से सालोंभर पानी निकलता रहता है। यही वजह है कि आज तक यह जलधारा रहस्यमयी बना हुई है। जलधारा में पानी कहां से आता है इसकी जानकारी आज तक किसी को नहीं है। हां, इतना जरुर है कि जलधारा के ऊपरी हिस्सा में थोड़ी सी जगह में पानी का जमाव रहता है और वही पानी जलधारा के रूप में निकलता है। जलधारा से जितना पानी हमेशा निकलता है उसे देखकर आपको लगेगा कि उसके ऊपरी हिस्सा में जमा पानी आधा घंटा में खत्म हो जाएगा। मगर हकीकत तो यह है कि जलधारा से 24 घंटे पानी गिरता रहता है मगर ऊपरी हिस्सा में जमा पानी जरा सा कम भी नहीं होता है। ऐसे में इसे रहस्यमयी जलधारा कहना गलत नहीं होगा। इस रहस्यमयी जलध...