बुलंदशहर, जून 22 -- शहर से देहात क्षेत्रों तक गर्मी में बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर दिया है। कहीं लाइनें टूट रही हैं तो कहीं जंफर उड़ रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब रविवार को नीमखेड़ा बिजलीघर क्षेत्र में एलटी और 11 केवीए की लाइन टूटने से करीब दो से तीन घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। लाइन सुचारु होने के बाद ट्रिपिंग ने परेशान किया। इसके बाद जंफर उड़ने से समस्या बनी रही। जिससे उपभोक्ता परेशान रहे। पावर कॉरपोरेशन के अफसर बेहतर बिजली सप्लाई का दावा कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि बिजली के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। कब बिजली आ रही है और कब जा रही है। इसकी कोई जानकारी नहीं है। जबकि गर्मी से पहले ही मेंटीनेंस और लाइनों को दुरुस्त कर निर्बाध आपूतिर् के दावे किए गए। अब बिजली कटौती को लेकर रोजाना प्रदर्शन हो रहे ...