पीलीभीत, अप्रैल 10 -- माधोटांडा रेलवे फाटक पर ट्रेन जाने के बाद जाम की समस्या आम हो गई है। आए दिन लोगों को इसका सामना करना पड़ता है। समस्या को लेकर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा। बुधवार को स्थित और अधिक विकराल रही। गर्मी में लोगों को जाम से काफी देर जूझना पड़ा। माधोटांडा रेलवे क्रासिंग संख्या 180 एक पर भीषण गर्मी में भयंकर जाम लग गया। करीब डेढ़ घण्टे पहले से लगा जाम अपरान्ह 2:40 तक भी नहीं खुल सका। जाम लगने से छात्रों, शिक्षकों, राहगीर जाम में फंसने से परेशान दिखाई दिए। पुलिस की कोई व्यवस्था न होने से आए दिन यहां पर लोगों को जाम से जूझना पडता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...