अमरोहा, मई 2 -- दोपहर के समय चिलचिलाती धूप और भीषण लू के कहर से शरीर का कूलिंग सिस्टम फेल हो रहा है। मेटाबॉलिक रेट बढ़ने के बाद कमजोरी महसूस होने लगती है। ऐसे में युवाओं का भी ब्लड प्रेशर कम हो रहा है। बीते तीन दिन में उल्टी, दस्त, डायरिया और डीहाइड्रेशन के साथ लो बीपी के 60 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 40 साल से कम उम्र के सभी मरीज फील्ड वर्क से जुड़े लोग हैं। मौसम में बढ़ती गर्मी के साथ दोपहर में लू के भयंकर थपेड़ों से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। अस्पतालों में बुखार, डीहाइड्रेशन, डायरिया, लूज मोशन, गैस, एसिडिटी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दोपहर में रफ्तार से चलती लू सबसे ज्यादा फील्ड जॉब करने वाले लोगों पर कहर ढा रही है। 40 डिग्री सेल्सियस पार तापमान के बीच खुले आसमान के नीचे काम करने की मजबूरी के चलते लोग मौसमजनित बीमारियों क...