अररिया, जून 15 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। जिले में भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप से किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है। पिछले करीब एक सप्ताह से तेज धूप व भीषण गर्मी के कारण ऊंचे खेतों में लगी मूंग की फसलें जहां सूखने के कगार पर पहुंच गई है, वहीं दूसरी ओर धान का बिचड़ा गिराने वाले किसानों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है। तेज धूप के चलते खेतों से नमी गायब होने के कारण धान के खेतिहर किसान धान रोपनी के लिए धान का बिचड़ा नहीं गिरा पा रहे हैं। धान का बिचड़ा गिराने के पिक आवर में बारिश नहीं होने के चलते किसानों का हाल बेहाल है। कोई किसान खेत तैयार कर जोरदार बारिश के इंतजार में बैठे हैं तो कोई खेतों को तैयार करने में जुटे हैं। वहीं जिले के कई जगहों पर निचले इलाके के खेतों के लिए जिन किसानों ने धान का बिचड़ा गिरा लिया वैसे किसान भी तेज धूप और भीषण गर्मी के चलते पर...