महाराजगंज, जून 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उमस भरी गर्मी में बिजली खपत बढ़ गया है। इससे इमरजेंसी रोस्टिंग के साथ ही बिजली घरों की मेन सप्लाई ही फेल हो जा रही है। इससे हर रोज करीब 200 गांवों की बिजली गुल हो रही है। उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ताओं की सांसत हो गई है। जिले में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें मुख्यालय नगर निकायों को 24 घंटे, अन्य निकायों को 22 घंटे और गांव के उपभोक्ताओं को तीन शिफ्ट में 18 घंटे बिजली मिलनी है। इसके लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी ने शेड्यूल जारी किया है। लेकिन इधर उमस भरी गर्मी में क्षमता से अधिक बिजली खर्च हो रही है। इससे फाल्ट के साथ ही फीडर से लेकर बिजली घर ओवरलोड हो जा रहे है। फीडर और बिजली घर को बचाने के लिए इमरजेंसी रोस्टिंग के साथ ही मेन सप्लाई भी फेल हो जा रही है। आध...