मऊ, अगस्त 13 -- मऊ। गर्मी में शहर से लेकर गांवों तक कुत्ते खूंखार हो गए हैं। आवारा कुत्ते रोजाना 60 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इनमें भी शहरों के मुकाबले गांवों में कुत्ते काटने के मामले अधिक हैं। सीएचसी और जिला अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने के लिए लोगों की लाइन लग रही है। वहीं इस तरह के हालात होने के बाद भी कुत्तों को पकड़वाने के लिए अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। हिंसक कुत्तों ने जिले में दहशत फैला रखी है। शहर से ग्रामीण इलाकों में आवारा कुत्तों की भरमार है। कुत्ते इतने हिंसक हो चुके हैं कि हर दिन 60 से ज्यादा लोगों को निशाना बना रहे हैं। जिला अस्पताल पर ही प्रतिदिन 50 से 60 लोगों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लग रहा है। जिले में आवारा कुत्तों की संख्या अधिक हो चुकी है। नगर निकाय से लेकर ग्राम पंचायतें आवारा कुत्तों ...