मिर्जापुर, मई 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के किसान अब गर्मी के दिनों में मक्का की खेती कर मालामाल होंगे। जिले के सीखड़ ब्लाक के साथ ही मझवां और कोन ब्लाक में लगभग एक हजार एकड़ में मक्का की बुवाई कराई गई है। इन ब्लाकों में बोई गई मक्का की फसल लगभग तैयार हो गई है। किसानों की मानें तो कुछ ही दिनों में मक्का के पेड़ों से बाल की तोड़ाई शुरु हो जाएगी। इससे जहां किसानों को मक्का के बाल की मुंहमांगी कीमत मिलेगी। वहीं उनकी आय में इजाफा होगा। किसानों की आय में दोगुना वृद्धि करने में जुटा कृषि विभाग इस वर्ष जिले में गर्मी के दिनों में खेतों में मक्का की बुवाई का अभिनव प्रयोग किया है। कृषि विभाग के अफसरों की सलाह पर जिले के सीखड़, मझवां और कोन ब्लाक के बड़ी संख्या में किसानों ने अपने खेतों में गर्मी की सब्जी की बजाय मक्का की बुवाई की। तीनों ब्ला...