नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- गर्मी में जितना हो सके उतना हल्का और आरामदायक कपड़ा पहनना चाहिए, ताकि हवा आपके कपड़ों से पास हो और आपकी बॉडी को ठंडक प्राप्त हो सके। सूती कपड़े से बनी हल्की शॉर्ट कुर्ती गर्मी में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इसे ऑफिस, कॉलेज के साथ ही वीकेंड गेटअवे पर भी पहना जा सकता है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि ये बेहद कंफर्टेबल होती है, और गर्मी में आपको विचलित नहीं होने देती। इसे पहनना बेहद आसान है और आप किसी भी गतिविधि में भाग ले सकती हैं, तो फिर क्यों न इस गर्मी आप भी इन्हें ट्राई करें। यहां शॉर्ट कुर्ती के 8 बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें पहन कर आपको गर्मी नहीं लगती और आप स्वस्थ रहती हैं। कॉटन की इस हल्की कुर्ती में बैंडेड कॉलर नेक डिजाइन दी गई है, और ये बाजू की लंबाई थ्री क्वार्टर रखी गई है, जो बेहद आकर्षक लग रही...