फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 29 -- कायमगंज, संवाददाता दिन पर दिन बढ़ती गर्मी और मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर साफ दिखाई देने लगा है। सरकारी अस्पताल में उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मरीजों से अस्पताल के बेड लगभग भर गए हैं। बीते दो दिनों में बड़ी संख्या में मरीजों को भर्ती किया गया है। गर्मी में बदलते मौसम से खासी, जुखाम, बुखार, उल्टी, दस्त आदि के मरीजों की संख्या बढ़ रही जो ओपीडी 400 से 500 से होती थी वह बढ़कर करीब सात सौ या इससे अधिक तक पहुंच रही है। नगर के मोहल्ला पाठक निवासी पुष्पेंद्र का 14 वर्षीय पुत्र अम्बर, थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव वहलोलपुर निवासी प्रेमलता , मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी बेबी, क्षेत्र के गांव सैदपुर कटरा निवासी वृजेश का 14 वर्षीय पुत्र खुशाल, ग़ल्ला मंडी निवासी मोह...