बुलंदशहर, मई 24 -- जिला अस्पताल में आए दिन लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। अब जिला अस्पताल की इमरजेंसी में सांस की बीमारी समेत अन्य समस्याओं को लेकर पहुंचे मरीज को भर्ती तो कर लिया, लेकिन वार्ड तक नहीं पहुंचाया गया। इस दौरान स्टाफ के इंतजार में परिजन ड्रिप के साथ बोतल को लेकर परिजन इंतजार करते रहे। खुर्जा क्षेत्र निवासी अकलिमा को परेशानी होने पर परिजन शुक्रवार को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर और स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन वार्ड तक नहीं पहुंचाया गया। मरीज को खुद वार्ड तक जाने के लिए कहा गया। इस दौरान परिजन वार्ड तक जाने के लिए स्टाफ का इंतजार करते रहे। करीब 20 मिनट इमरजेंसी के गेट पर मरीज को बोतल लगने के साथ परिजन खड़े रहे, लेकिन कोई भी स्टाफ नहीं पहुंचा। काफी देर बाद परिजन पूछते हुए इमरजेंसी वार्...