रिषिकेष, जून 11 -- तीर्थनगरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है। तेज धूप के बीच आंखों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। ऋषिकेश स्थित नेगी आई केयर सेंटर के संचालक समाजसेवी डॉ. राजे नेगी ने बताया कि गर्मियों में अक्सर आंखों में जलन और खुजली की समस्या बढ़ जाती है। तेज धूप के कारण आंखों में खुजली, जलन, भारीपन, पानी आने के साथ ही आंखे लाल हो जाती हैं। बीते माह से जारी ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते स्कूली बच्चे खासतौर से अपना अधिकतर समय टीवी, मोबाइल और कम्प्यूटर पर व्यतीत कर रहे हैं। स्कूली बच्चों की ऑनलाइन स्ट्डी और अन्य लोगों की व्यावसायिक गतिविधियां भी ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित हो रही हैं। इसके साथ ही लगातार मौसम में हो रहा परिवर्तन भी आंखों में समस्याएं पैदा करता है। सड़क पर चलते समय रेत, म...