सोनभद्र, फरवरी 25 -- अनपरा,संवाददाता। आगामी गर्मियों में अब विद्युत इकाइयों को अनुरक्षण पर बंद नही किया जा सकेगा। मार्च से बिजली की खपत और मांग में भारी इजाफे को देखते हुए प्रचालन समन्वय उप समिति ने यह निर्णय लिया है। एनटीपीसी के रिहन्द विद्युत गृह की 500 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई और एनटीपीसी सिंगरौली की 500 मेगावाट क्षमता की छठवीं इकाई का प्रस्तावित अनुरक्षण गर्मी में बिजली की खपत में वृद्धि को देखते हुए रिजेक्ट कर दिया गया है। एनटीपीसी रिहन्द ने 15 मार्च से 08 मई तक अपनी दूसरी इकाई को अनुरक्षण के लिए बंद करने की मांग समिति से की थी। इसी क्रम में एनटीपीसी सिंगरौली ने भी पांच सौ मेगावाट की छठवी इकाई को 31 मार्च से 15 मई तक अनुरक्षण के लिए बंद करने की इजाजत मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक प्रबन्धन का कहना था कि इकाइयों का अनुरक्षण कराना नि...