सिमडेगा, मई 22 -- सिमडेगा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से हाल बेहाल है। अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग काफी परेशान है। लोड सेंडिंग, बिजली मरम्मत आदि के नाम पर घंटे- घंटे बिजली काटी जा रही है। बिजली के बार बार कटने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बिजली कट के कारण लोग ज्यादा परेशान हैं। कूलर, पंखा, फ्रीज, बिजली के लचर व्यवस्था के कारण महज शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। इधर जिले में पड़ रही गर्मी का असर पेयजल पर भी पड़ रहा है। गर्मी से जलस्रोत सुख चुके हैं। बोरिंग में भी पानी का स्तर नीचे जा चुका है। जगह जगह पेयजल संकट गहराने लगा है। काम चलाने लायक मनुष्य तो किसी तरह पानी का जुगाड़ कर ले रहे है। लेकिन मवेशियों एवं पशु पक्षियों के लिये भीषण गर्मी दिनों दिन मुसीबत बनते जा रही है। मवेशियों और पशु पक्षियों को पानी नहीं मिल रहा। पानी ...