कानपुर, जून 16 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। गर्मी के चलते लोगों की सेहत खराब हो रही है। उल्टी-दस्त व बुखार से पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में मेडिकल कालेज अकबरपुर में पहुंच रहे हैं। जबकि हीट स्ट्रोक व हार्ट अटैक का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है।मरीजों की भारी भीड़ जुटने से जांच व समुचित उपचार नहीं मिलने से पीड़ित मरीज भटकने को विवश हैं। जिले में सुबह से ही तेज धूप व गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बीमार पड रहे है बढ़ती गर्मी से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक, वायरल फीवर,माइग्रेन, किडनी व आंखों में इंफेक्शन और पेट की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। शर...