गंगापार, मई 19 -- भीषण गर्मी व शादी समारोह की वजह से जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल व जल पहुंचाने में देरी हो सकती है। पकरी सेवार गंगा तट पर निर्मित हो रहे करोड़ों के ट्रींटमेंट प्लांट का काम पिछड़ सकता है, निर्धारित समय पर परियोजना के पूर्ण होने पर ग्रहण लग सकता है। वाटर ट्रींटमेंट प्लांट के काम में लगे छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न प्रान्तों के श्रमिक प्लांट को बनाने में जुटे हैं। भीषण गर्मी व तेज धूप से श्रमिक काम छोड़कर भाग रहे हैं, हाल यह है कि सप्ताह भर में 50 फीसदी श्रमिक काम छोड़कर अपने घर को लौट गए, जो गर्मी कम होने पर अपने घर से लौट पाएंगे। बताते चले कि जल जीवन मिशन योजना के तहत पकरी सेवार के गंगा तट पर लगभग एक हजार करोड़ रूपए से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम ने निर्माण कार्...