समस्तीपुर, मई 16 -- समस्तीपुर। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पूरा जिला लू की चपेट में है। गुरूवार को जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। लू के कारण सदर अस्पताल में हीट वेव के शिकार मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। डॉक्टरों के अनुसार, गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन, हिट स्ट्रोक, हृदय संबंधी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। डॉक्टरों ने लोगों से एहतियात बरतने और गर्मी से बचने के लिए कई तरीके बताए हैं। पिछले एक सप्ताह से सदर अस्पताल में बुखार, सर्दी, खांसी, उल्टी और डिहाइड्रेशन से पीड़ित बच्चे इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने जानकारी दी कि इस भीषण गर्मी के मद्देनजर बच्चों के इलाज के लिए अस्पताल में समुचित व्यवस्थाएं की गयी हैं। नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल के लिए एसएनसीयू में ब...