उरई, अप्रैल 19 -- उरई, संवाददाता। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से भले ही लोग हलकान हुए जा रहे हो लेकिन मच्छरों की उड़ान बाकी है और लोगों को अपने डंक से परेशान भी कर रहे हैं। दरअसल, गर्मी के चलते मच्छरों ने नमी वाले स्थानों को अपना ठिकाना बनाया हुआ है। शाम होते ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है। मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ मलेरिया ही नहीं, डेंगू भी दस्तक देने लगेगा। बारिश के बाद एडिज मच्छर भी पनप जाता है। बचाव व रोकथाम के लिए इन दिनों विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। टीमें लोगों को मच्छर से बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं। फागिंग व एंटी लार्वल स्प्रे का छिड़काव अभी शुरू नहीं हुआ है। दरअसल, विभाग का मानना है कि मच्छरों का प्रकोप गर्मी-बारिश के मौसम में अधिक होता है। इससे जुलाई मच्छरों के पनपने को काफी अनुकूल होता है। ...