बिजनौर, मई 12 -- गर्मी बढ़ते ही बिजली लाइनों-ट्रांसफार्मरों में फॉल्ट बढ़ गए हैं। ऊपर से अघोषित कटौती ने परेशानी को और बढ़ा दिया है। लोगों का कहना है मरम्मत और सुदृढ़ीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद फॉल्ट, कटौती और ट्रिपिंग से निजात नहीं मिल रही है। भीषण गर्मी में तीन दिन से ट्रांसफार्मर न बदलने पर रविवार दोपहर जिला मुख्यालय के गजरौला अचपल में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे जाकर इलाके की बिजली चालू हो सकी। इसी प्रकार नजीबाबाद में शांति विहार में भी रविवार को 24 घंटे ठप रही बिजली से लोग बेहाल रहे और पीने के पानी को भी तरस गए। कमोबेश यही हाल जिला मुख्यालय से लेकर जिले के अन्य कस्बों व गांवों का है। ओवरलोडिंग के चलते बिजली ट्रिपिंग हद से ज्यादा बढ़ गई है। क्षेत्रवासियों का कहना है, कि हर बार...