अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गजब हाल है, गर्मी बीत गई, सर्दी भी आ गई। फिर भी पत्थर बाजार में पेयजल की समस्या जस की तस है। समस्या का समाधान न होना नगर निगम अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाता है। यह बातें बुधवार को डीएम संजीव रंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला उद्योग एवं व्यापार बन्धु की बैठक में कहीं।। व्यापार बंधु की बैठक में डीएम ने व्यापारियों द्वारा उठाई समस्याओं पर रामघाट रोड पर प्रकाश व्यवस्था, स्वर्ण जयंती नगर में अतिक्रमण, गंदगी एवं जल निकासी की समस्याओं को प्राथमिकता से मुख्य अभियंता नगर निगम को समयबद्ध समाधान की जिम्मेदारी सौंपी। मीनाक्षी पुल पर यू-टर्न से संबंधित साइनज व जिज्ञासु मार्केट के अधूरे शौचालय को तत्काल पूरा कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में ताला नगरी औद्योगिक क्षेत्र में 132 केवीए उपकेंद्र स्...