शाहजहांपुर, जून 10 -- शाहजहांपुर। भीषण गर्मी में बीच ट्रांसमिशन पर लोड बढ़ना शुरू हो गया है। पिछले कई दिनों से ट्रांसमिशन का लोड 280 मेगावाट के सापेक्ष इन दिनों में करीब 356 मेगावाट पार कर गया है। इसके चलते ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर जबाव दे रहे हैं। लाइन में लोकल फाल्ट व केबल के टूटने की संख्या में बढ़ोतरी होना लगातार बढ़ रही है। अधिक फाल्ट होने के कारण शहर से लेकर गांव तक घंटों बिजली कटौती में हजारों लोग परेशान हैं। लगातार बिजली कटौती से परेशान लोग रात भर घरों के बाहर टहलते रहते हैं। जिससे रात की नींद गायब है, वहीं दिन में भी सुकून नहीं है। जिले के शहरी क्षेत्र में बहादुरगंज विद्युत उपकेंद्र के घंटाघर फीडर पर लाइन में केबल जलने से डेढ़ घंटे मोहल्ले की बिजली सप्लाई बंद रही। इसी तरह ककरा कलां विद्युत उपकेंद्र के सुभाष नगर मोहल्ले में एलटी केबल ज...