संभल, जून 11 -- जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे संभल जिले में आत्महत्याओं का ग्राफ भी तेजी से ऊपर जा रहा है। बीते मई महीने में जिलेभर में 30 से अधिक लोगों ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से अधिकांश मामलों में परिजनों पुलिस कार्रवाई नहीं की। पुलिस रिकॉर्ड में महज पांच आत्महत्याएं ही दर्ज हैं, जबकि जमीनी हकीकत कहीं ज्यादा भयावह है। खुदकुशी करने वालों में ज्यादातर युवा रहे हैं, जिनकी उम्र 15 से 25 वर्ष के बीच थी। इनमें से करीब 50 फीसदी युवक नशे के भी आदी थे। तनाव, पारिवारिक दबाव, प्रेम संबंधों में विफलता, पढ़ाई या करियर का प्रेशर, ये सब वजहें युवाओं को आत्मघाती कदम उठाने की ओर धकेल रही हैं। मामलों की पड़ताल करने पर सामने आया कि कई युवाओं ने परिजनों की डांट, सामाजिक तिरस्कार, और अपनों की प्रताड...