गाज़ियाबाद, अप्रैल 10 -- गाजियाबाद। तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों की आंखों में जलन, खुजली और डाईनेस की परेशानी बढ़ गई है। एमएमजी और संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में 80 प्रतिशत मरीज इन्हीं परेशानी के आ रहे हैं। यहीं नहीं तापमान से आंखों में लालीपन के मरीज देखने को मिल रहे हैं। सरकारी अस्पतालों की नेत्र ओपीडी में इन दिनों आंखों में इंफेक्शन के मामले बढ़ रहे हैं। एमएमजी अस्पताल में नेत्र विभाग में बुधवार को आंखों में लालीपन, खुजली, जलन होने की परेशानी के मरीज ज्यादा पहुंचे। नेत्र चिकित्सक डा. नरेंद्र कुमार का कहना है कि मरीज को तेज गर्मी से सफेद बॉल में खून उतर आया है। ऐसे में मरीज को बर्फ की सिकाई के साथ गर्मी में बाहर ना निकलना चाहिए। एमएमजी और संयुक्त अस्पताल में एलर्जी, खुजली और आंखों में डाईनेस के 80 प्रतिशत मामले आ रहे हैं। दोनों अस्पतालों ...