सीवान, मई 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मौसम का पारा चढ़ने के साथ ही गर्मी बढ़ती जा रही है। वहीं, गर्मी के दस्तक देते ही देशी फ्रीज यानी मिट्टी के घड़े और सुराही आदि की मांग बढ़ गई है। गरीब हो या अमीर सभी के बीच ठंडे पानी के लिए मिट्टी के मटके और सुराही का प्रयोग कर रहे हैं। क्योंकि इस मौसम में फ्रीज का पानी पीना सेहतमंद नहीं है। इसलिए सुराही का पानी नर्मल होने से किसी प्रकार की बीमारी का डर नहीं रहता है। गौर करने वाली बात है कि जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को दो डिग्री और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। इस प्रकार से तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ऐसे में गर्मी के मद्देनजर देशी फ्रिज की मांग काफी बढ़ गई है। प्रचंड गर्मी में कुम्हारों द्वारा कई किस्म के घड़े बाज...