मुंगेर, मई 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में गर्मी बढ़ने के साथ ही कूलर, फ्रिज एवं एसी की मांग बढ़ गई है। लोग इस संबंध में जानकारी लेने के लिए विभिन्न दुकानों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में कूलर, एसी एवं फ्रिज की दुकानों में लगातार खरीदारों की भीड़ लग रही है। लोग विभिन्न ब्रांडों के कूलर, एसी एवं फ्रिज का अपने बजट के अनुसार मूल्यांकन कर रहे हैं और ठोक बजाकर खरीदारी कर रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए शॉप मैनेजर ने बताया कि, मुंगेर के मौसम के उतार चढ़ा के बीच भी इनकी बिक्री में भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा बिजली की दर में की गई कमी ने भी इनकी मांग बढ़ा दी है। वर्तमान में इनकी बिक्री में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आशा है कि, आने वाले समय में गर्मी में और वृद्धि होने पर बिक्री में और वृद्धि होगी। ...