हाथरस, अप्रैल 27 -- गर्मी बढ़ने के साथ शहर से देहात तक गुल हो रही बिजली बिना बिजली के लोग झेल रहे परेशनी, कामकाज हो रहा प्रभावित हाथरस। जैसे जेसे गर्मी बढ़ रही है। वैसे वैसे हर रोज बिजली के नखरे बढ़ रहे हैं। कभी दिन में तो कभी रात में काफी काफी देर लोकल फॉल्टों के चलते बिजली गायब हो रही है। शनिवार को शहर से देहात तक बिजली गायब रही। इस कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिना बिजली के कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। शहर, देहात कस्बा में कभी दिन में कभी रात में बिजली गायब हो रही है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार को शहर के गिजरौली, नवीपुर, ओढ़पुरा, कांशीराम टाउनशिप, वाटरवर्क्स आदि सबस्टेशनों से निकलने वाली लाइनों में फॉल्ट हो गए। इस कारण लोगों को दो से तीन घंटे बिना बिजली के रहना पड़ा। वहीं देहात के सले...