उन्नाव, मई 24 -- उन्नाव। गर्मी के साथ साथ मच्छर जनित बीमारियां तेजी से बढ़ रहीं हैं। शहर में डेंगू ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों की कौन कहे शहरी क्षेत्र में भी फागिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव नहीं हो रहा है। मलेरिया विभाग नगर पालिका के सिर पर जिम्मेदारी का ठीकरा फोड़ आराम फरमा रहा है। शहर के रामपुरी, सिविल लाइन, केवटा तालाब, दारोगाबाग, एबीनगर गीतापुरम, आदर्श नगर आदि मोहल्ले के लोग मच्छरों से परेशान हैं। गर्मी के साथ साथ मच्छर से होने वाली बीमारियों में भी इजाफा हो रहा है, मगर विभाग अनजान बना बैठा है। आबादी के बीच ही जलभराव है। रात की कौन कहे दिन में भी मच्छरों का आतंक काफी तेज रहता है। शहर के एबी नगर, आदर्श नगर मोहल्ले में गंदगी की भरमार है। बढ़े मच्छरो के आतंक से लोगों की नींद हराम है। फागिंग और एंटीलार्वा का छिड़का...