सिमडेगा, अप्रैल 25 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में इन दिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी से जन जीवन बेहाल हो गया है। इन सबके बीच बिजली कट की समस्‍या जले में नमक छिड़कने का काम कर रहा है। बिजली की आवाजाही से आम जनता त्रस्‍त है। जिले को 18 से 20 मेगावाट बिजली की जरुरत है। जरुरत के मुताबित 15 से 16 मेगावाट जिले को बिजली मिल रही है। इन दिनों शहर में 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही है। जबकि गांव की स्थिति गंभीर है। गांवों में 10 से 12 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। गांवों में अगर ट्रांस्‍फार्मर खराब हो जाता है, तब तो स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। खराब ट्रांस्‍फार्मर के बनने में कभी कभी तो महीनों भर से भी अधिक समय लग जाता है। बता दें कि 24 घंटे के अंदर खराब ट्रांस्‍फार्मर की रिपेयरिंग के लिए टीआरडब्‍लयू का निर्माण कराया गया है। इसके ब...