गोपालगंज, अप्रैल 10 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। गर्मी बढ़ते ही शहर में बिजली की कटौती से उपभोक्ता त्रस्त हैं। बिजली कब आएगी और कब कट जाएगी कहना मुश्किल है। नार्थ बिहार पावर ड्रिस्टीब्यूशन कंपनी भले ही शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन 22 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है। लेकिन, गोपालगंज शहर के उपभोक्ताओं को प्रतिदिन औसतन 18 से 20 घंटे की बिजली आपूर्ति मिल रही है। इससे गर्मी के इस मौसम में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ ही है। शहर में मंगलवार की देर शाम में दो घंटे के अंतराल में करीब छह बार बिजली कटी। इस दौरान शहर के बाजार सहित घरों और गली-मोहल्लों में अंधेरा छा गया। रसोई में खाना बना रहीं महिलाओं को परेशानी हुई। घर में लगे पंखा,कूलर,एसी,फ्रीज व अन्य बिजली उपकरण बंद हो गए। इससे गर्मी के इस मौसम में लोग पसीने से तर-बरत हो ...