सुल्तानपुर, मई 21 -- - पुराने तार बदलने व सैकड़ों ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के बाद भी नहीं कम हो रही लो-वोल्टेज की समस्या - चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराने के लिए जिले में स्थापित हैं 44 बिजली उपकेंद्र सुलतानपुर। गर्मी बढ़ते ही फॉल्ट के साथ ट्रांसफार्मर जलने की समस्या शुरू होने लगती है, जबकि समस्या कम हो इसके लिए कई फीडरों की लाइन को ठीक किया गया। इस दौरान ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की गई। इसके बाद भी जिले में यह समस्या मुंह बाए है। फॉल्ट और ट्रांसफार्मर फूंकने से विभाग परेशान हो या न हो लेकिन उपभोक्ताओं का जीना हराम जरूर हो गया है। दूसरी तरफ जिले में प्रतिदिन 15 से 20 ट्रांसफार्मरों के जलने का औसत है। जिले में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या करीब चार लाख नौ हजार है। इन उपभोक्ताओं को 44 उपकेंद्रों के माध्यम से बिजली म...