जमशेदपुर, मई 15 -- कोल्हान में गर्मियों की शुरुआत के साथ ही बिजली संकट भी दस्तक दे चुका है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक दिन में 4 से 6 घंटे और कहीं-कहीं 8 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। तापमान जैसे-जैसे चढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली की उपलब्धता घटती जा रही है, जिससे आम जनता परेशान है। शहर के कई मोहल्लों में अचानक बिजली गुल हो जाती है और घंटों तक बहाल नहीं होती। विभाग की ओर से कभी ट्रांसफॉर्मर पर बढ़ते लोड को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, तो कभी ब्रैकेट, तार या पोल की कमी को। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और भी खराब हैं, जहां दिनभर में कई बार बिजली कटती है और लंबी अवधि तक वापस नहीं आती। बिजली कटौती से न केवल गृहस्थ महिलाएं, स्कूल-कॉलेज के छात्र और दुकानदार परेशान हैं, बल्कि छोटे उद्योगों और व्यवसायों पर भी इसका असर पड़ रहा है। पंखे-कूलर ...