बोकारो, अप्रैल 29 -- चास नगर निगम क्षेत्र में भीषण गर्मी का असर अप्रैल माह में ही दिखने लगा है। निगम की ओर से घनी आबादी के बीच पानी सप्लाई में अब कटौती की जा रही है। केवल एक घंटा पानी की सप्लाई होने से लोगों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भर्रा के कुछ क्षेत्रो के साथ कई क्षेत्रो में अभी जलापूर्ति भी शुरू नहीं हुई है। इससे यहां पानी के लिए प्रतिदिन लोगो को भटकना पड़ रहा है। वहीं चास की घनी आबादीवाले इलाकों का जलस्तर 300 फीट नीचे चला गया है। इससे कई चापाकलों से पानी निकलना बंद हो गया है। इन क्षेत्रो में जल की अधिक समस्या चास नगर निगम क्षेत्र के भवानीपुर साइड, चंद्रा टॉकिज कॉलोनी, गौस नगर, कादरी मोहल्ला, रजवी मोहल्ला, तुरी मोहल्ला, मांझी मोहल्ला, बीच मोहल्ला, ऊपर कुल्ही, नवी नगर, अली नगर, रांची मोहल्ला, शाह मोहल्ला आदि...