फरीदाबाद, मई 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में उमस अधिक होने के साथ ही कुत्तों के काटने के मामलों में दोगुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। एक सप्ताह पहले प्रतिदिन 75 से 80 मामले कुत्ते काटने के आ रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या 140 तक पहुंच गई है। स्मार्ट सिटी में कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है। दिन के साथ रात का तापमान भी 26 डिग्री से अधिक रहा है। इस गर्मी से मानव के साथ पशु भी परेशान हैं। दुधारू पशुओं का दूध कम हो गया है। कुत्ते गर्मी की वजह से चिड़चिड़े हो गए हैं। इस चिड़चिड़ाहट में लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। बीके अस्पताल में एक सप्ताह पहले तक अकेले कुत्ता काटने के 30 से 35 लोग एंटी रेबीज टीके लगवाने आ रहे थे। अब इनकी संख्या 70 से 75 हो गई है। मंगलवार को एंटी रेबीज टीके के लिए 71 लोगों ने ओपीडी कार्ड ...