एटा, मई 10 -- गर्मी बढ़ते ही शहर में बिजली कटौती की समस्या रात में भी होने लगी है। रात में कई बार बिजली गुल होने से शहरवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली लाइन और पोल बदलने के बाद भी बिजली कटौती की समस्या में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। रिवैम्प योजना के तहत शहर के अधिकांश इलाकों में जर्जर बिजली लाइन और पोल बदले जा चुके हैं। इन सभी कार्यों पर सरकार ने विद्युत वितरण निगम के माध्यम से करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। उसके बावजूद भी गर्मी बढ़ते ही शहर में बिजली कटौती की समस्या पहले जैसी ही बनी हुई है। शुक्रवार की रात शहर के कोतवाली देहात बिजलीघर के तहत आने वाले सुनहरी नगर, अवंतीबाई नगर, प्रेम नगर, नया बस्ती, शिवगंज, भगीपुर, लालपुर, आनंदपुरम, शिकोबाद रोड, श्याम बिहार कालोनी, वर्मा नगर, यादव नगर आदि एक दर्जन से अधिक म...