लखनऊ, अप्रैल 7 -- बढ़ते तापमान के साथ ही राजधानी में डायरिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। तेज धूप में घर से बाहर निकल रहे लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में रोजाना करीब 40 नए डायरिया मरीज भर्ती होने पहुंच रहे हैं। मरीज अलग-अलग इलाकों से आ रहे हैं। बेहद गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती करके इलाज दिया जा रहा है। वहीं, अधिक समस्या होने वाले सामान्य मरीजों को दवा देकर घर पर आराम करने की सलाह देकर भेज दिया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी बढ़ने से लोग बीमार हो रहे हैं। बलरामपुर की इमरजेंसी में रोजाना 100 से अधिक मरीज अलग-अलग समस्या पर भर्ती किए जाते हैं। बीते तीन चार दिन से इमरजेंसी में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सोमवार को शहर के अलग-अलग इलाकों से इमरजेंसी में डायरिया के 15 मरीज पहुंचन...