फरीदाबाद, अप्रैल 8 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। तापमान बढ़ते ही स्मार्ट सिटी की पुलिस अनफिट स्कूल बस-वैन आदि की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम मंगलवार को नीलम चौक पर 20 से अधिक बसों को रोककर, उसमें लगे अग्निशामक यंत्र, प्राथमिक उपचार किट (फस्ट ऐड बॉक्स), सीएनजी सिलेंडर आदि की जांच की। अधिकारियों का दावा है कि छात्रों की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए स्कूल बसों की लगातार जांच की जाएगी। जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी में 100 से अधिक राजकीय और 1500 के आसपास सीबीएसई और हरियाणा शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल हैं। अधिकरियों का कहना है कि इनमें से 1159 स्कूलों के पास करीब 3338 स्कूल बसें हैं। साथ ही कईयों के पास स्कूल वैन भी हैं। इनसे रोजाना एक लाख के आसपास बच्चों को स्कूल पहुंचाया जाता है। इसके अलावा शहर में कई अभिभावक बच्चों को स्...