मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर। बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज दो में स्थित एक टेक्सटाइल यूनिट में शनिवार को गर्मी से एक कारीगर बेहोश हो गया। उसे निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। हालत में सुधार होने पर उसे घर भेज दिया गया। कारीगर के बेहोश होने के बाद वहां के अन्य कारीगर भी काम करने में आनाकानी करने लगे। हालांकि यूनिट के निदेशक मो. अहमद के समझाने पर सभी काम करने को राजी हुए। मो. अहमद ने बताया कि जो शेड आवंटित हुआ है। वह टिन का है। उसके ऊपर कुछ भी रखा नहीं गया है, जिससे गर्मी अधिक लगती है। शेड के नीचे काम कर रहे कारगीर इससे परेशान होते हैं। उन्होंने शेड की टिन पर गर्मी से बचाव के लिए उपयुक्त वस्तु रखने की मांग बियाडा से की है। ताकि तापमान को कम किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...