भागलपुर, जून 4 -- भागलपुर, अंकित आनंद/ वरीय संवाददाता। गर्मी बढ़ने के साथ ही भागलपुर शहर में पानी के लिए जद्दोजहद शुरू हो गया है। नगर निगम क्षेत्र में पिछले एक महीने में दो दर्जन से अधिक बोरिंग खराब हो चुके हैं। हालांकि उनमें से कई बोरिंग को नगर निगम की जलकल शाखा ने शिकायत मिलने पर ठीक भी कराया है, लेकिन खराबी का सिलसिला रुक नहीं रहा। मुख्य समस्या भू-जलस्तर नीचे जाने का है। ऐसी जगहों पर बोरिंग में पाइप बढ़ाने की जरूरत होती है और इसमें समय लग जाता है। नतीजा लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कुछ ऐसे भी बोरिंग हैं जो पिछले एक महीने में दो से तीन बार खराब हो चुके हैं। कुछ जगहों पर बोरिंग के मोटर जवाब दे रहे हैं। नगर निगम की जलकल शाखा के पास बोरिंग की मरम्मत और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केवल दो त्वरित प्रतिक्रिया (क्यूआर...