नई दिल्ली, मई 16 -- गर्मी के मौसम में हमें मीठे आम, रसीले खरबूज-तरबूज, ठंडे-ठंडे ड्रिंक्स, छुट्टियां और घूमने-फिरने का भरपूर मौका मिलता है। पर, इनके साथ ही यह मौसम अपने साथ तेज तापमान, गर्म हवा और यूवी किरणों का बढ़ा हुआ संपर्क। गर्मी का यह मौसम न सिर्फ सेहत बल्कि त्वचा के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है। तेज तापमान और सूखी गर्म हवा बहुत तेजी से त्वचा से पानी सोखने लगती है। लंबे समय तक इस स्थिति में रहने से त्वचा रूखी, बेजान और उम्र से पहले बूढ़ी दिख सकती है। समय रहते सावधानी न बरतने पर यह नुकसान स्थायी भी हो सकता है।गर्म हवा का त्वचा पर असर ज्यादा तापमान और तेज गर्म हवाएं त्वचा पर स्थायी और अस्थायी दोनों तरह का प्रभाव छोड़ती है। टैनिंग, हल्की कालिमा, त्वचा का रूखापन आदि गर्म हवाओं के कारण त्वचा पर होने वाले अस्थायी प्रभाव है। धूप के संप...