सिद्धार्थ, मई 3 -- बढ़नी। मई महीने के शुरुआत दिनों से गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कस्बे में जगह-जगह ठंडे पेय की दुकानें सज गई है। बाजार ने ठंडे पेय या आइस्क्रीम की दुकानों पर शाम होते भीड़ देखी जा सकती है। गर्मी के इस महीने ने अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है,कई मरीजों में पेटदर्द अपच सहित चर्म रोग इत्यादि की शिकायत मिल रही है। बढ़नी के डॉ. चंद्रशेखर शुक्ल का कहना है कि गर्मी के इस मौसम ने चर्म रोग सहित पेट रोगों की शिकायत इत्यादि मिल रही है,इस मौसम में लोगों को हरे सब्जी ,तरल पेय इत्यादि का प्रयोग करने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...