बलरामपुर, मई 28 -- गर्मी का सितम गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि, लोग तेजी से हो रहे बीमार उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, बार-बार ट्रिपिंग से हाल बेहाल बलरामपुर, संवाददाता। दिनोंदिन बढ़ती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम पारा 28 डिग्री के साथ उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दिखे। 1 बजे के बाद पारा 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। प्रचंड धूप व गर्म हवाओं के चलने से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। भीषण गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर उमस भरी गर्मी में बिजली की आवाजाही ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अभी ...