पाकुड़, मई 11 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पिछले कई दिन से लगातार तेज धूप व लू जैसी हवा चलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सुबह सात बजते ही सूर्य का किरण गर्मी फेकना शुरू कर देता है। सुबह दस बजे के बाद धूप का तापमान 35 डिग्री पार हो जा रहा है। वहीं शनिवार को दोपहर 12 बजे तक 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। लोग कड़ाके की धूप से बचने के लिए शरीर को पूरी तरह से कपड़े से ढककर चल रहे है। वहीं दो पहिया वाहन चालक हेलमेट के साथ-साथ कपड़ा से चेहरा ढंक कर चलने को विवश हैं, उसके बावजूद गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रहा है। तेज धूप के कारण सड़के दोपहर को पूरी तरह से सुनसान होने लगा है। दोपहर के समय दूर-दराज जाने वाले लोग ही सड़क पर आवागमन कर रहे हैं। लोग बेवजह घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ...