मुरादाबाद, मई 24 -- बढ़ती गर्मी से अस्पतालों में रोगियों की भीड़ नजर आ रही है। पेट के रोगों से पीड़ित लोग काफी अधिक पहुंच रहे हैं। ओपीडी में यह संख्या 500 के पार जा रही है। वहीं दूसरी ओर दिन भर चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान लोगों के घरों में कैद होने से दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है। गर्मी के चलते ग्राहकों के कम पहुंचने से काराबोर पर भी प्रभाव पड़ रहा है। गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। दो दिन पहले आंधी बारिश से तापमान में गिरावट आने पर राहत मिली थी लेकिन शनिवार को फिर गर्मी का प्रकोप एकाएक बढ़ जाने से दिन भर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। उधर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी 500 के पार पहुंच गई। सबसे ज्यादा रोगी पेट के रोगों से पीड़ित होकर अस्पतालों में भर्ती हो रही है इसके अलावा त्वचा और आंखों से संबंधित रोग ...