एटा, अप्रैल 15 -- स्कूलों में छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत संसाधन जुटाने हैं। गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। अभी तक परिषदीय स्कूलों में मिशन के तहत लगाने वाले पेयजल संसाधन मुहैया नहीं हो पाए हैं। इससे आने वाले दिनों में स्कूल में छात्र-छात्राओं को पेयजल संबंधी दिक्कत होना लाजिमी है। ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र में 276 परिषदीय स्कूल है। इसमें से उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरपुरा, प्राथमिक विद्यालय खैरपुरा, प्राथमिक विद्यालय राई, उच्च प्राथमिक विद्यालय इमादपुर, प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा, प्राथमिक विद्यालय पहरैया, प्राथमिक विद्यालय नगला बनी, प्राथमिक विद्यालय हत्सारी, प्राथमिक विद्यालय राजा का रामपुर, प्राथमिक विद्यालय विजैदेपुर, प्राथमिक विद्यालय कैला, प्राथमिक विद्यालय असदपुर, प्राथमिक विद्यालय पहरा, उच्च प्रा...