मऊ, मार्च 3 -- मऊ। मौसम में तेजी के साथ परिवर्तन हो रहा है, अब लोगों को दिन में निकल रही धूप के बीच गर्मी का एहसास होने लगा है, लेकिन लोगों की प्यास बुझाने के लिए नगर पालिका और नगर पंचायत की तरफ से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित किए गए अधिकतर वाटर कूलर दुरुस्त नहीं किए गए हैं। इसके कारण रोडवेज, कलक्ट्रेट परिसर समेत अन्य स्थानों पर आवागमन करने वाले लोगों को अभी से शुद्ध शीतल पेयजल के लिए दिक्कत शुरू हो गई है। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत शहर के कलक्ट्रेट परिसर में आने वाले वादकारियों को शुद्ध शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए लगया गया वाटर कूलर खराब पड़ा है। ऐसे में वादकारियों को अभी से शुद्ध पेयजल के लिए परेशानी शुरु हो गया है। इसी के साथ रोडवेज के समीप लगा वाटर कूलर भी तकनीकी खामियों के कारण शो-पीस बना हुआ है, जबकि यहां प्रतिदिन रोडवेज बस प...