साहिबगंज, मार्च 9 -- कोटालपोखर, प्रतिनिधि। गर्मी के शुरुआती दौर में ही जल स्त्रोत नीचे चले जाने से प्रखंड मयूरकोला तथा चांदपुर पथरिया गांव के चापाकल में पानी बूंद-बूंद पानी निकलने प्रारंभ हो गया है । ग्रामीणों सबीर उरांव , कैलाश साहा कहना है कि आधे घंटे इंतजार के बाद पुनः चापाकल से पानी निकलता है । उन्होंने ने कहा कि गर्मी शुरुआत में चापाकल यही आगे क्या होगा । वही पेयजल स्वच्छता विभाग के उदासीनता के कारण क्षेत्र में कई चापाकल बंद पड़ा है। ग्रामीणों बंद पड़े चापाकल मरम्मती करने कि मांग किया है। ग्रामीणों यह भी कहना कि विधायक निधि, से गाड़े गये चापाकल कम गहराई होने के कारण चार व पांच अंदर ही दम तोड़ दिया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...