बेगुसराय, मई 27 -- नावकोठी। महादलित,अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत तालीमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।इसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने किया।ट्रेनर के आर पी, दयामणि कुमारी ने बताया कि गर्मी छुट्टियों में प्रथम संस्था के माध्यम से प्रत्येक टोला में समर कैप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कमजोर छात्रों को चयनित कर बच्चों की कक्षा के स्तर के अनुसार पढ़ने लिखने और बुनियादी गणित की क्षमता को मजबूत करना है।शिक्षा सेवक स्कूली बच्चे को पढ़ाने का कार्य करते हैं जो सराहनीय हैं।इसलिए वर्ग 5 और 6 वर्ग के बच्चों को विशेष रूप से उन्हें गणितीय कौशल को प्राप्त करने में अतिरिक्त सहायता देने में मदद करेंगे।इसलिए इस कैम्प का नाम कमाल का कैम्प दिया गया है। मौके पर शिक्षा सेव...